शनिवार, 10 अक्टूबर 2009

बिजली कं के अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज

मुरेना 10 अक्टूबर 09, मुरेना के विद्युत वितरण कम्पनी के कई अधिकारीयों के खिलाफ पुलिस द्वारा संगीन आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है, खबर प्रकाशन रोकने के लिये कई अधिकारी अखबारों के स्थानीय संवाददाताओं को मोटी रकम बाँटने में जुटे थे. पूरी विस्तृत खबर बिजली आने के बाद ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Simple and user-friendly interface
http://mail.ovi.com

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले चार दिन से बिजली कटोती विगत दो दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 6 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 2 बजे से सुबह 6 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used by users in 178 countries
http://mail.ovi.com

शुक्रवार, 9 अक्टूबर 2009

सड़क सुरक्षा समिति की बैक आज (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सड़क सुरक्षा  समिति की बैक आज

मुरैना.. कलेक्टर श्री एम के अग्रवाल की अध्यक्षता में 9 अक्टॅूवर को दोपहर 12 बजे जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेकटर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित इस बैठक में सर्वसंबंधितों से उपस्थित  रहने की अपेक्षा की गई है।

 

जनप्रतिनिधि,किसानों की भलाई के लिए जबाव देह बनें: सांसद, आपकी बैंक आपके द्वार का शुभारंभ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जनप्रतिनिधि,किसानों की भलाई के लिए जबाव देह बनें: सांसद,  आपकी बैंक आपके द्वार का शुभारंभ

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज मुरैना में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक द्वारा आयोजित आपकी बैक आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ किया और कहा कि उन्नति सहकारिता से ही संभव है। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को चाहिए कि वे किसानों की उन्नति के प्रयासों में तेजी लायें और किसानों की भलाई को अपनी प्राथमिकता तथा जिम्मेदारी में शामिल करें।

श्री तोमर ने कहा कि शासन के माध्यम से किसानों की सुविधा के लिए आपका बैंक आपके द्वार कार्यक्रम के जरिए अधिक से अधिक किसानों को सहकारी बैंक का सदस्य बनाकर लाभान्वित करना चाहता है। शासन की मंशा है कि बैंक आम आदमी तक पहुंचे और किसानों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करें। उन्होंने कहा कि सहकारिता एक पवित्र क्षेत्र है और निर्वाचित  प्रतिनिधियों की यह जिम्मेदारी है कि वे सेवा भावना से सहकार के जरिए  किसानों की प्रगति के प्रयास करें। उन्होने  इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त कि कि मुरैना में संचालक गण के कुशल मार्गदर्शन में सहकारी बैंक के वार्षिक टर्न आवर में पिछले तीन वर्ष से निरंतर वृद्धि हो रही है उन्होनें कहा कि गांव गरीब और किसान की उन्नति होन पर ही परिवार समाज और लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपेक्षा की कि वे जन आंकाक्षों और जन अपेक्षाओं के अनुरूप कार्य करें तथा किसानों और गरीबों की भलाई को सर्वोपरि मानें। उन्होने आशा  व्यक्त की कि जिलें में आपकी बैंक आपके द्वार कार्यक्रम किसानों की भलाई के लिए मील का पत्थर बनेगा। दिमनी विधायक शिवमंगल सिंह तोमर ने कहा कि मुख्यमंत्री के अनुरूप सहकारी साख समितियों के माध्यम से किसानों को उन्नत किस्म का खाद मुहैया कराया जा रहा है। शासन की मंशा के अनुरूप सभी समिति मुख्यालयों पर यह शिविर 31 अक्टॅूवर तक आयोजित किए जायेंगे।

प्रारंभ में बैंके के महाप्रबंधक श्री अरस्तु ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में यह बैंक 31 हजार रूपये हानि में थी जबकि इस वर्ष बैंक द्वारा 2 करोड़ का लाभ अर्जित किया गया है। जिले के 1 लाख 23 हजार किसान सहाकरी संस्थाओं के सदस्य बन चुके है। बैंक द्वारा पिछले 15 दिनों में 21315 किसान क्रेडिट कार्ड का वितरण किया गया, जो समूचे प्रदेश में एक कीर्तिमान है। अभी तक एक लाख से अधिक किसानों को प्रदाय किये जा चुके है। अक्टॅूवर अंत तक  लगभग दस हजार और किसान क्रेडिट कार्ड किसानों को प्रदाय किये जायेंगे।

इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष श्रीमाधव प्रसाद रावत ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। कार्यक्रम में एमपी एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, गजराज सिंह सिकरवार, योगेन्द्र राणा, नागेन्द्रतिवारी, कलेक्टर एमके अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह परमार, सहकारी बैंक के संचालकगण  तथा बडी संख्या में कृषक उपस्थित थे।

 

जिला क्रिकेट एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला क्रिकेट एसोसियेशन की कार्यकारणी गठित

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) मध्यप्रदेश एसो. एवं ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के निर्देशानुसार में, ग्वालियर डिवीजन क्रिकेट एसो. के कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रशांत महेता के मार्गदर्शन में मुरैना जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष तस्लीम खांन ने जिला क्रिकेट एसोसियेशन की नई कार्यकारिणी का गठन किया है। इस कार्यकारिणी में 4   उपाध्यक्ष, एक सचिव, 4 संयुक्त सचिव व एक कोषाध्यक्ष मनोनीत किये गये है।  इसके साथ ही दस सदस्यी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया है। कार्यकारिणी में संदीप तिवारी, सुनील गर्ग, अशोक यादव, हरिओमबांदिल, को उपाध्यक्ष अभय कुमार गुप्ता को सचिव दिनेश राजपूत राजकुमार गुर्जर नफीस अफजल व रमन शर्मा  को सयुंक्त सचिव जितेन्द्र सिंह बाबा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। दस सदस्यी कार्यकारिणी में परवेश हुर्रानी, हमीर सिंह शहजाद खां बृजेश पाठक बालुददीन उर्फ बल्लो सोमेश शुक्ला साबिर खां सतेन्द्र तिवारी हनीफ खां व धमेन्द्र शर्मा को शामिल किया गया है।

 

 

अग्रवाल महासभा का सदस्यता अभियान शुरू, .बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: गर्ग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अग्रवाल महासभा का सदस्यता अभियान शुरू, .बीस हजार सदस्य बनाने का लक्ष्य: गर्ग

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्)  अग्रवाल महासभा मुरैना कार्यालय से जारी बिज्ञिप्त में बताया गया है कि महाराजा अग्रसेन की जंयती पर 19 सितंवर 09 को बिहारी जी के मंदिर के ऊपर पूर्व से स्थित महा सभाकार्यालय का उद्धाटन महासभा के संरक्षक व के एस ग्रुप के चैयरमैन रमेशचंद गर्ग द्वारा जिला अध्यक्ष कैलासनारायण सिंघल की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम में समाज के करीव पांच सौ लोग मौजूद थे । जिला अग्रबाल महासभा के महामंत्री श्री राकेश गर्ग एडवोकेट ने बताया कि श्री रमेशचंद के निर्देशानुसार एवं महासभा की 16 अगस्त को बैठक में लिये गये निर्णय के अनुरूप जिले  भर में अग्रबाल महासभा का सदस्यता अीाियान शुरू किया  गया है।अभियान के दौरान जिले भर बीस हजार नये सदस्य बनाने का लक्ष्यरखा गया है। श्री गर्ग ने बताया कि समाज के 18 बर्ष से अघिक की आयु वाल प्रत्येक पुरूष व महिला को सदस्य बनने का अधिकार है। सदस्यता दो बर्ष के लिये होगी सदस्यता पाने  बाले को आगामी चुनाव में भाग लेने का अधिकार होगा। जिला महामंत्री श्री गर्ग ने अग्रबन्धुओं से अधिक से अधिक सदस्य बनने की अपील की है। उन्होने बताया कि महासभा के जिला कार्यालय श्री बिहारी जी मंदिर के ऊपर जिला कार्यालयपर प्रति दिन सुबह 11 से सायं तक सदस्यता ग्रहण कर सकते है। श्री गर्ग ने महासभा के पदाधिकारियों से भी सदस्यता अभियान में सक्रिय योगदान देने का आब्हान किया है।

 

दहेज की खतिर रजिया को सताया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज की खतिर रजिया को सताया

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्)..स्थानीय इस्लामपुरा में दहेज की खातिर रजिया नामक युवती को उसके ससुरालजनों ने मारपीट कर सताये जाने पर शहर कोतवाली पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर दहेज लोभी ससुरालजनों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के बनुसार रजिया वानो पत्नी गब्बर ने शहर कोतवाली में जा कर शिकायत दर्ज कराई कि उसका पति गब्बर तथा सास ससुर व ननद उसे दहेज की मांग को लेकर आये दिन प्रताडित करते है। पुलिस ने दहेज लोभियों द्वारा प्रताडित की गई उक्त युवती की शिकायत पर धारा 498 ए तथा दहेज एक्अ का मामला कायम कर  लिया है।

 

पुलिस ने पांच जुआरी,एक तम्मचाधारी को पकडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस ने पांच जुआरी,एक तम्मचाधारी को पकडा

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) पुलिस ने गत दिवस पांच लोगों को जुआ खेलने के आरोप में दाखिल किया वही एक युवक को अवैध तम्मचा समेत बंदी बनाया पुलिस आरोपियों के कब्जे से नगदी व अवैध कट्टा बरामद कर मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने जरिये मुखविर की सूचना पर सुभाष नगर में रहने वाले भोला जाटव के घर पर दविस देकर पांचलोगों को जुआ खेलने के आरोप में मौके पर ही गिरफतार कर आरोपियों के कब्जे से 3500 रूपया नगदी व तांस की गड्डी जप्त कर आरोपियों के बिरूद्ध 13 जुआ एक्ट का मामला कायम कर लिया है पुलिस द्वारा गिरफतार किये गयेजुआरियों मे पप्पू राजू कमलेश मनीराम भोला निवासी सुभाष नगर शामिल है। पुलिस थाना सरायछोला ने बाबा देवपुरी के पास आरोपी जयपाल पुत्र रामदीन गुर्जर निवासी गंगापुर को गिरफतार कर उसके पास से 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 25,27 आर्म्मस एक्ट का मामला कायम कर लिया है। पुलिसआरोपी से पूछताछ कर रही है।

 

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, .फांसी लगाकर युवक मरा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत, .फांसी लगाकर युवक मरा

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) ट्रेन की चपेट में  आने से एक युवती की मौत हो गई जबकि फांसी लगाकर एक युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने युवती व युवक की मौतों को संदिग्ध मानते हुए मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत दिवस मुरैना रेलवे स्टेशन के पास रेल पटरी पार करते समय रेखा पत्नी बंगाली बाल्मीक उम्र 32 बर्ष निवासी तुलसी कालोनी टे्रन की चपेट में आगई जिससे युवती की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया और घटना पर मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह में पप्पू कोरी के घर पर मुकेश पुत्र  होमसिंह परमार उम्र 26 बर्ष ने अज्ञात कारणों के चलते गले में  फांसी का फंदा डाल कर आत्महत्या कर ली । घटना की सूचना वासुदेव पुत्र हरी सिंह ने दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बरामद कर लिया तथा युवक की मौत को संदिग्ध मानते हुए मर्ग दर्ज कर जांच पडताल शुरू  कर दी है। पुलिस ने बताया कि मृतक ग्राम अधन्नपुर का रहने वाला था और अंबाह में अपने किसी रिस्तेदार के यहा पर आया था।

 

जमीन बिबाद पर दलित को ठोका (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जमीन बिबाद पर दलित को ठोका

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम वीलपुर में गत दिवस कुथियाना के हार में जमीन बिबाद को लेकर दवगों ने एकदलित का रास्ता रोक कर मारपीट की और जातियअपमान किया पुलिस ने हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम वीलपुर निवासी छविराम जाटव का गांव के ही लालसिंह बंटी  सियाराम जयसिंह तोंमर से जमीन का बिबाद चला आ रहा था गत दिवस उक्त आरोपियों ने कुथियान के हार में छविराम को घेर कर मारपीट कर दी पुलिस थाना अंबाह ने दलित की शिकायत पर हमलावरों के बिरूद्ध धारा 323,341,294,34 आई पी सी एवं 3 (1) 10 एस टी एस सी एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

प्रान्तीय अध्यक्ष पाटीदार के नेतृत्व में धरना 10 से (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

प्रान्तीय अध्यक्ष पाटीदार के नेतृत्व में धरना 10  से

मुरैना 8 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य्) .राज्यअध्यापक संध्या के प्रान्तीय आह्वान पर मुरैना जिलों के अध्यापक दिनांक 10 अक्टूवर शनिवार से क्रमिक धरने पर बैठेगें। संभागीय अध्यक्ष शिवराज शर्मा एवं जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह परमार ने बताया  कि मुरैना जिले में धरना कार्यक्रम की शुरूआत प्रान्तीय अध्यक्ष मुरलीधर पाटीदार के नेत्रत्व में शुरू किया जायेगा।  पाटीदार  के साथ दर्शन चौधरी एवं राजेश ऐलिया भी धरना पर सभा को सम्बोधित करेंगे मुरैना जिले का क्रमिक धरना कार्यक्रम ब्लांक बाइज रहेगा जिले में 10 अक्ॅटूवर को जिले  के समस्त विकास खण्ड पर सामूहिक रूप से धरना देंगे उसके बाद 11 अक्टूवर को मुरैना एवं जौरा ब्लांक, 12 को कैलारस एवं पहाडगढ, 13 को सबलगढ ब्लांक 14 को पोरसा ब्लांक व 15 को अम्बाह ब्लांक धरने पर बैठेगें सभी विकास खण्डों का नेत्रत्व सम्बन्धित विकास खण्ड के पदाधिकारी करेंगे जिले के समस्त अध्यापकों से धरना कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। ,

 

गुरुवार, 8 अक्टूबर 2009

भाजपा अध्यक्ष नरेंन्द्र सिंह आज आयेंगे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

भाजपा अध्यक्ष नरेंन्द्र सिंह आज आयेंगे

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री नरेन्द्र सिंह तोमर  एक  दिवसीय प्रवास पर आठ अक्टूवर 09 को मुरैना आयेंगे मुरैना प्रवास के दौरान श्री सिंह सुवह रेस्ट हाऊस पर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक लेगे तथा बाद में जिला सहकारी केर्न्दीय बैक द्वारा टाऊनहाल जीवाजी गंज में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जौरा क्षेत्र में ग्राम सिकरौदा व जाफरबाद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भाग लेगे । जोरा में सरस्वती शिशु मंदिर की नवीन वाऊन्डरी वाल का लोकार्पण करेगे तथा कैलारस के गुरजना गांव में भी एक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

बी.एमओं डा. महेश का तबादला निरस्त कराने की मांग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बी.एमओं डा. महेश का तबादला निरस्त कराने की मांग

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पहाडगढ़.ब्लांक मेडीकल आफीसर डा.महेश व्यास का पहाड़गढ से विजयपुर तबादला किये जाने पर आदिवासी क्षेत्र पहाड़गढ के लोगो में भारी आंक्रोश है और तबादला निरस्त कराने की मांग को लेकर आठ अक्टूवर को जौरा प्रवास के दौरान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व सांसद नरेन्द्र सिंह को ज्ञापन सौपा जावेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष बीएमओ के पद  पहाडगढ में पदस्थ हुए डा. महेश व्यास हमेशा हैडक्वाटर पर रहकर अंचल के लोगो को बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने हेतु प्रयासरत है।

 

निर्भय होकर निवेश कर सकते है उद्योगपति: कलेक्टर, लीडर की सफलता में टीम की मजबूती अहम योगदान:एस_पी. (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

निर्भय होकर निवेश कर सकते है उद्योगपति: कलेक्टर, लीडर की सफलता में टीम की मजबूती अहम योगदान:एस_पी.

पुलिस कप्तान एवं टीम का हुआ सम्मान

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दश्यु समस्या के रूप में कुख्यात मुरैना अब शान्ति क्षेत्र में तब्दील हो गया है। यहां दश्यु समस्या का समूल विनाश किया जा चुका है। इसमें पुलिस अधीक्षक सन्तोष कुमार सिंह ने अहम भूमिका निभाई

है। मुरैना में अपराध का ग्राफ शून्य पर आ गया है। इस कारण निवेश की संभावना बढ़ गयी है। यहां पर निर्भय होकर उद्योग लगाये जा सकते है। और कम्पनियां निवेश कर सकती है। दस्यु उन्मूलन से मुरैना में विकास की नई सम्भावनओं के द्वार खुल चुके है। उक्त वक्तव्य जिलाधीश एम.के अग्रवाल ने स्थानीय मानसरोवर पैलेस मिल एरिया रोड पर जन मंच द्वारा दस्यु उन्मूलन में सक्रिय भूमिका निभाने वाले पुलिस कप्तान एस. के सिंह एवं उनकी टीम के सम्मान समारोह  के कार्य क्रम में दिये। जिला कलेक्टर एम.के. अग्रवाल ने आगे कहा कि जिले में दस्यु उन्मूलन के बाद यहां विकास की संभावनाएं बढ़ती जा रही है। चम्बल की शान बन्दूकों के लाइसेस मेरे द्वारा कम ही दिये जा रहे है। लेकिन जिन्हे आवश्यकता है उन्हे जारी किये जा रहे है। अनावश्यक शस्त्र लाइसेंस पर मेरा ध्यान नही है। लेकिन जहां जरूरी समझा

जायेगा उनको लाइसेंस जारी किया जायेंगे। मुरैना में पुलिस कप्तान व उनकी टीम ने अपराधों को नियन्त्रित कर लिया है। इस कारण इस क्षेत्र में व्यापारी निडर होकर निवेश कर सकते है। समारोह में पुलिस अधीक्षक एस.के. सिंह ने कहा कि पुलिस अपराधों को नियन्त्रित करने की पूरी कोशिश करती है। कोई भी लीडर सफल तभी हो सकता है जब उसकी टीम मजबूत हो सौभाग्य से हमारी टीम कर्तव्य निष्ठा से परिपूर्ण है यही कारण है कि हम मुरैना को दस्यु विहीन करने में सफल हुए। अब कोई  बड़ा गिरोह चम्बल क्षेत्र में सक्रिय नहीं है। पुलिस को जब सम्मान होता है तब पुलिस का हौसला बढ़ता है। निश्चित ही यह सम्मान हमें और जिम्मेदार बनाता है हमने डकैतों के उन सहयोगी सूत्रो पर शिकंजा कसा जिनकी मदद से वे शक्ति पा रहे थे, अन्तत हम सफल हुए अभी भी बहुत कुछ करना शेष है। समोराह  में व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय महेश्वरी, अति.पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग शर्मा ,रामसेवक गुप्ता अध्यक्ष व्यवसायिक बैक मुरैना, सिंह ऑंयल के चेयर मेन अशोक भदौरिया, आदि ने भी अपने बिचार ब्यक्त किये  कार्यक्रम का संचालन सतेन्द्र परमार द्वारा किया गया सम्मान समारोह कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक  के अलावा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा,नगर निरीक्षक के.डी. सोनकिया,समेत पुलिस के उन जांवाज अधिकारी व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। जिन्होने दस्यु उन्मूलन अभियान में उल्लेखनीय कार्य किया। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में श्रीकृष्ण गुप्ता माथुर वेश्य समाज, रामसेवक गुप्ता पोरसा वाले, पदमचंन्द्र गुप्ता मोबाईल एसो. अध्यक्ष, हरीशंकर गुप्ता महोर समाज अध्यक्ष,राजमलगुप्ता, एसो. स्टेशर रोड अध्यक्ष, रविगोयल मंत्री रामसेवक गुप्ता पत्रकार, राकेश गुप्ता जीवाजी गंज, खेमचन्द्र मंगल जीवाजी गंज, राजेन्द्र गोयल गंगापब्लिक स्कूल संचालक, ओपी गुप्ता, प्रकाश प्रकाश स्टूडियोवाले,डा.केके गुप्ता, अरविन्द्र भदौरिया, निरजभदौरिया, हरीसिंह सिकरवार आदि।

 

नि:शुल्क नेत्र शिविर 12 को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नि:शुल्क नेत्र शिविर 12 को

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..लाँयन्स क्लब मुरैना द्वारा जयपुर वर्ल्ड सिटी सोसायटी के आर्थिक सहयोग से दिनांक 12 अक्टूवर 09 को मुरैना में एक  बिशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का   आयोजन किया गया है शिविर में नैत्र  रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का परीक्ष कर आपरेशन किये जावेगे। शिविर में प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डाक्टर डी के  ओमरे डा.राकेश शर्मा डा.एम एल गुप्ता और डा.श्रीमती संध्या गोयल द्वारा मरीजों का नेत्र परीक्षण कर लैंस प्रत्यारोपण,आपरेशन किये जावेगें मित्तल धर्मशाला में आयोजित होने  वाले नेत्र शिविर में  भाग लेने वाले मरीजों को ठहरने ,भोजन ,दवाईया व चश्मों की नि:शुल्क ब्यबस्था की जावेगी।

लांयस संयोजक मूलचंद बंसल डा.ए पी एस यादव अध्यक्ष डा. बी एल राजपूत आदि ने नेत्र रोगियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।

 

आपसी बिबाद पर लाठी फरसा चले, ..जगतपुर में दलित को ठोका (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आपसी बिबाद पर लाठी फरसा चले, ..जगतपुर में दलित को ठोका

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) आपसी बिबाद को लेकर जिले के  बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम जाफराबाद में दो गुटों के  बीच गत  दिवस लाठी फरसा चलने  की घटना में महिला समेत दो घायल हो गये पुलिस ने दोनो पक्षों केबिरूद्ध मारपीट का क्रास मामला कायम कर  लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जाफराबाद में रामाधर अहीर व जनकसिंह अहीर के परिजनों के बीचझगडा हो गया दोनों तरफ से लाठी फरसा से एक दूसरे पर हमला कर चोट पहुंचाई पुलिस ने रामाधर की शिकायत पर जनकसिंह गंभीर तथा त्रिवेणी पत्नी जनकसिंह की फरियाद पर आरोपी रामाधार सरनाम आदि के बिरूद्ध मारपीट का क्रास मामला कायम कर लिया है। एक  अन्य जानकारी के अनुसार जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम जगतपुर में आरोपी खिलाडी व विनोद शमा्र ने एक राय होकर बैजंती बाई पत्नी रामभराोषी सखवार उम्र 50 बर्ष की लाठी डंडों से मारपीट कर चोट पहुंचाई और जातियअपमान किया। पुलिस ने फरियादीया की शिकायत पर मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

दो शराव तस्कर एक सटोरिया पुलिस गिरफत में (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दो शराव तस्कर एक सटोरिया पुलिस गिरफत में

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..पुलिस ने गत  दिवस दो शराव तस्कर तथा एक सटोरिया को गिरफतार कर दाखिले हवालात किया पुलिसने आरोपियों के कब्जे से नगदी व अवेध शराव जप्त कर मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की रिठोराकला थाना पुलिस ने आरोपी राजेश कुशवाह ओर कल्ला नामक युवकों को शराव का अवैध काराोवार करने के आरोप में गिरफतार कर  राजेश से 13 क्वाटर तथा कल्ला से 30 क्वाटर देशी व विदेशी शराव बरामद की गई पुलिस नेआरोपियों के बिरूद्ध धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामलाकायम कर लिया है।

शहर कोतवाली पुलिस ने स्थानीय इस्लामपुरासे शातिर सटोरिया बलरामराठोर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 2950 नगदी व सट्टे  की पर्ची बरामद कर  आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का मामला काय मर लिया है।

 

सर्प के काटने से युवती की मैत और कुआ में गिरने से युवक की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सर्प के काटने से युवती की मैत और कुआ में गिरने से युवक की मौत

मुरैना.7 अक्‍टूबर 09, (दैनिक मध्‍यराज्‍य) .सर्प के काट लेने से  एक युवती तथा कुआ में गिरने से युवक की मौत हो गई पोरसाव सवलगढ में युवती एवं युवक की हुईं उक्त मौतों पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पोरसा में गत दिवस विमला पम्ी रामबाबू कुशवाह उम्र 34 बर्ष को घर पर ही किसी जहरीले सांप ने काट लिया परिजन इलाज हेतु अस्पताल लाये जहा पर दौराने इलाज युवती ने दमतोड दिया मृतक के पति की सूचना पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

एकअन्य जानकारी के अनुसार सवलगढ में बीते रोज कुआ पर पानी पीने गये कुशउर्फ कल्ला पुत्र प्यारेलाल धाकड उम्र 18 बर्ष का पैर फिसल जाने से कुआ में गया युवक को कुआ से निकाल ने का आसपास के लोगों ने प्रयास कियामगर तब तक उसकी मौत हो  गई। सवलगढ थाना पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद मतृक के परिजनों को सौंप दिया है तथा मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू कर दी है।