बुधवार, 24 जून 2009

म.प्र. पी.ई.टी. 2009 का परीक्षा परिणाम घोषित

म.प्र. पी.ई.टी. 2009 का परीक्षा परिणाम घोषित

भोपाल/ मुरैना (ग्‍वालियर टाइम्‍स) 24 जून 09 म.प्र. व्‍यावसायिक प्रवेश परीक्षा मण्‍डल द्वारा आयोजित प्री इंजीनियर टेस्‍ट परीक्षा 2009 पी.ई.टी.- 2009 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है ।

आज रात 23 जून को 10 बज कर 25 मिनिट पर मण्‍डल द्वारा परीक्षा परिणाम इण्‍टरनेट पर जारी कर दिया गया । रात भर छात्र छात्रायें अपना परीक्षा परिणाम इण्‍टरनेट पर देखते रहे तथा इण्‍टरनेट संचालकों से मोबाइल फोन के जरिये परिणाम पता लगाते रहे । उल्‍लेखनीय है कि विगत 7 जून को पी.ई.टी. की परीक्षा सम्‍पन्‍न हुयी थी ।    

 

कोई टिप्पणी नहीं :