शुक्रवार, 26 जून 2009

हादसों में दो युवतियों की मौत (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हादसों में दो युवतियों की मौत

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । दो अलग अलग दुर्घटनाओं में दो युवतिओं की मौत होगई पुलिस ने मर्ग कायम कर मौत के कारणों की जांच शुरू करदी है।

पुलिस सूत्राें से मिली जानकारी अनुसार जिले के रामपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ऐचवाडा में बीते रोज दिया जलाते समय अनीता नामक युवती आग से बुरी तरह झुलस कर मर  गई। पुलिस ने बताया कि युवती की मौके पर ही मौत होगई शव का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद मृतका के परिजनों को सौप दिया है। बहराल पुलिस ने मर्ग कायम कर अनीता पत्नी रामचरण धोवी की मौत के कारणों की जांच शुरू करदी है।

पुलिस द्वारा दी गई एक अन्य जानकारी के अनुसार सवलगढ थाना अंर्तगत ग्राम वक्सपुर में रामदुलारी पत्नी गरसिंह उम्र 35 बर्ष 15 जून  को आटा चक्की चलाते समय इंजन के पट्टे में उलझ कर गंभीर रूप से घायल होगई परिजनों ने इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया मगर बीते रोज घायल रामदुलारी चलवसी पुलिस ने मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू करदी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :