सोमवार, 22 जून 2009

मोटर साईकिल की टक्कर से वालक घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मोटर साईकिल की टक्कर से वालक घायल

मुरेना 21 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  स्थानीय गल्ला मण्डी के पास मोटर साईकिल की चपेट मे आने से एक बालक घायल हो गया । घालय वालक सिद्ध नगर का रहने वाला है ।

            पुलिस के अनुसार सिद्ध नगर निवासी शांती पत्नी रमेश राठोर ने शहर क ोतवाली में रपट लिखाई कि आरोपी मोटर साईकिल क्र मांक एम पी15-के 8671 के चालक ने लापरवाही से चलाकर उसके लडके को टक्कर मार कर घायल कर दिया । पुलिस के चालक के विरूद्ध धारा 279 ओर 337 का मामला दर्ज कर लिया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :