प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक जल संरचना बनाई जायेगी
मुरैना 28 अप्रेल07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जल अभिषेक अभियान की समीक्षा के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को प्रत्येक ग्राम पंचायत में अभियान के दौरान कम लागत की एक जल सरंचना निर्माण कराने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्रियों के माध्यम से स्थल का सर्वे कराकरनाला बंधान और स्टापडेम के निर्माण यथाशीघ्र चालू कराये जाये और माह जून अंत तक इन कार्यों को अनिवार्य रूप से पूर्ण कराने के प्रयास किये जाये । उन्होंने कहा कि इन कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी कर्मचारी के विरूद्व कठोर कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जल संरचना संबंधी कार्य नहीं कराने वाले सरपंचो के विरूद्व भी धारा 40 के तहत कार्रवाई की जायेगी । उन्होंने अभियान के दौरान रूफ वाटर हारवेस्ंटिग के कार्य कराने पर भी जोर दिया ।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुरैना जनपद में 116 ग्राम पंचायतों में से 42, जौरा में 71 में से 7, कैलारस में 65 में से 14, सबलगढ में 65 में से 18, पहाडगढ में 64 में से 12, अम्बाह में 55 में से एक और पोरसा में 53 में से 3 पंचायतों में स्टापडेम हेतु स्थल चयन कर लिया गया है । कलेक्टर ने शेष ग्राम पंचायतों में भी स्थल चयन की कार्यवाही अविलम्व पूर्ण करने और चयनित स्थलों पर यथाशीघ्र निर्माण की कार्यवाही प्रारंभ करने के निर्देश दिए ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें