शुक्रवार, 4 मई 2007

चार बचत अभिकर्ताओं की एजेंसी निरस्त

चार बचत अभिकर्ताओं की एजेंसी निरस्त

 

मुरैना 4 मई07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नवीनीकरण नहीं कराने के कारण दो तथा कार्य नहीं करने के कारण दो कुल चार बचत अभिकर्ताओं की एजेंसी निरस्त कर दी हैं ।

       जिला अल्प बचत अधिकारी के अनुसार श्रीमती सरोज गर्ग पत्नी श्री नरेन्द्र कुमार गर्ग निवासी गली नम्बर-1 मुरैना की एस.ए.एस. एजेंसी और महिला प्रधान क्षेत्रीय बचत योजना एजेंसी कार्य नहीं करने के कारण निरस्त कर दी गई है । इसी प्रकार श्री मनोज कुमार मंगल निवासी सबलगढ़ और श्रीमती भारती कुलश्रेष्ठ निवासी दत्तपुरा मुरैना की एस.ए.एस. एजेंसी नवीनीकरण नहीं कराये जाने के कारण निरस्त की गई है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :