मंगलवार, 1 मई 2007

पंचायत निरीक्षक निलम्बित

पंचायत निरीक्षक निलम्बित

 

मुरैना 30 अप्रेल07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी नेर् कत्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने के आरोप में विकास खंड मुरैना के पंचायत निरीक्षक श्री रणवीर सिंह सिकरवार को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । निलम्वन अवधि में श्री सिकरवार का मुख्यालय उप संचालक पंचायत एवं समाज सेवा कार्यालय मुरैना रहेगा और नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता रहेगी ।

       श्री सिकरवार के निलम्वन की यह कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल के प्रतिवेदन के आधार पर की गई है उन्होंने पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि शासन द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का निरीक्षण करने हेतु गठित किये गये विकास खंड वार दल में श्री सिकरवार द्वारा एक दिन भी भ्रमण नहीं किया गया। दल प्रभारी ने भी श्री सिकरवार द्वारा भ्रमण नहीं किया जाना प्रतिवेदित किया कलेक्टर ने श्री सिकरवार के इस कृत्य को आदेशों की अवहेलना औरर् कत्तव्य निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है

 

कोई टिप्पणी नहीं :