संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना में ग्राम पंचायतों को एक करोड़ 13 लाख 90 हजार रूपये आवंटित
मुरैना 5 मई07- सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत वर्ष 2007-08 के लिए मुरैना जिले को 2 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । प्राप्त राशि में से 50 प्रतिशत अर्थात 1 करोड़ 13 लाख 90 हजार 500 रूपये की राशि जनसंख्या के आधार पर चिन्हांकित की जाकर ग्राम पंचायतों को आवंटित की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव के अनुसार योजना के अन्तर्गत प्रथम किस्त के रूप में 68 लाख 31 हजार रूपये केन्द्रांश और 22 लाख 27 हजार रूपये का राज्यांश कुल 91 लाख 8 हजार रूपये का आवंटन मिला था । भारत शासन से प्राप्त अतिरिक्त किश्त के रूप में केन्द्रांश 1 करोड़ 2 लाख 55 हजार रूपये और राज्यांश 34 लाख 18 हजार रूपये को मिलाकर जिले को कुल 2 करोड़ 27 लाख 81 हजार रूपये का नगद आवंटन प्राप्त हुआ है । योजना की गाईड लाइन के अनुसार उक्त आवंटन में से 50 प्रतिशत राशि ग्राम पंचायतों, 30 प्रतिशत राशि जनपद स्तर तथा 20 प्रतिशत राशि जिला स्तर के कार्यों हेतु आवंटित की गई हैं ।
पोरसा जनपद की 1 लाख 66 हजार 707 जनसंख्या के आधार पर 53 ग्राम पंचायतों को 15 लाख 69 हजार 249 रूपये, अम्बाह की 1 लाख 84 हजार 378 जनसंख्या के आधार पर 55 ग्राम पंचायतों को 17 लाख 94 हजार 560 रूपये, मुरैना की 3 लाख 7 हजार 685 जनसंख्या के आधार पर116 ग्राम पंचायतों को 27 लाख 67 हजार 254 रूपये आवंटित किये गये हैं । इसी प्रकार जौरा जनपद की 1 लाख 86 हजार 807 जनसंख्या के आधार पर 71ग्राम पंचायतों को 15 लाख 44 हजार 88 रूपये, पहाड़गढ़ की 1 लाख 34 हजार 556 जनसंख्या के आधार पर 64 ग्राम पंचायतों को 11 लाख 99 हजार रूपये, कैलारस की 1 लाख 35 हजार 107 जनसंख्या के आधार पर 65 ग्राम पंचायतों को 11 लाख 75 हजार 326 रूपये और सबलगढ़ जनपद की 1 लाख 39 हजार 532 जनसंख्या के आधार पर 65 ग्राम पंचायतों को 13 लाख 41 हजार 23 रूपये की राशि आवंटित की गई हैं ।
आवंटित राशि सीधे ग्राम पंचायतों के खातों में जमा कराने के आदेश दिये गये हैं । अनुसूचित जाति एवं जनजाति के व्यक्तियों को व्यक्तिगत लाभ दिये जाने हेतु चिन्हाकित राशि से अधिक राशि व्यय करने पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें