रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
मुरैना 4 मई07- रानी दुर्गावती स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के शिक्षित वेराजगारों से 20 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। आवेदकों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा ।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री नानक सूर्यवंशी के अनुसार इस योजना के अन्तर्गत उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय स्थापित करने हेतु सहायता उपलब्ध कराई जायेगी । योजना के अन्तर्गत चयनित आवेदक को आवश्यक प्रशिक्षण लेने के उपरांत स्वरोजगार योजना के तहत बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई जायेगी । हितग्राही की ओर से लगाई जाने वाली अंश पूंजी मार्जिन मनी के रूप में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा दी जायेगी । अनुदान का लाभ योजना के प्रावधानों के अनुसार देय होगा ।
योजना के अन्तर्गत म.प्र. के मूल निवासी 18 से 50 वर्ष के मध्य तक की आयु के कम से कम 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा । तकनीकी शिक्षा तथा प्रशिक्षित आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी । आवेदन पत्र जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र मुरैना से निशुल्क प्राप्त कर भरे हुए आवेदन पत्र 20 मई तक जमा करने होंगे । इसके उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेगें । आवेदन पत्र के साथ मूल निवासी प्रमाण पत्र, जाति और आय प्रमाण पत्र तथा अंक सूची और रोजगार पंजीयन की प्रतिलिपि संलग्न करना जरूरी रहेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें