मंगलवार, 1 मई 2007

किसान मित्र और किसान दीदी प्रशिक्षित किये जायेगें

किसान मित्र और किसान दीदी प्रशिक्षित किये जायेगें

 

मुरैना 28 अप्रेल07- किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशों के पालन में मुरैना जिले में चयनित किसान मित्र एवं किसान दीदी के प्रशिक्षणों का आयोजन राष्ट्रीय स्तर की संस्था आई.एस.ए पी नई दिल्ली द्वारा विकास खंड पोरसा में 30 अप्रेल और 1 मई अम्बाह में 3 और 4 मई मुरैना में 6 और 7 मई जौरा में 9 और 10 मई, पहाड़गढ में 11 और 12 मई, कैलारस में 13 और 14 मई एवं सबलगढ़ में 15 और 16 मई को किसान मित्र एवं किसान दीदी को प्रशिक्षित किया जाएगा । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास मुरैना के अनुसार जिले के प्रत्येक राजस्व ग्राम से एक एक किसान मित्र एवं किसान दीदी का चयन किया जाकर जिले में कुल 1542 कृषक एवं महिला कृषकों को प्रशिक्षित किया जावेगा । चयनित किसान मित्र एवं किसान दीदीयों से अपेक्षा की गई है कि वे उक्त प्रशिक्षण में निर्धारित दिनांक एवं नियत प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर प्रशिक्षण से लाभान्वित हों । विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :