शनिवार, 5 मई 2007

मजिस्ट्रियल जांच 11 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 11 मई को

मुरैना 5 मई07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी के आदेशानुसार थाना सबलगढ की पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान संतोष सिंह जादौन की मृत्यु की घटना की मजिस्ट्रियल जांच संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी द्वारा की जा रही है ।

       जांच अधिकारी द्वारा 3 मई को तहसील कार्यालय सबलगढ़ पर उपस्थित इच्छुक व्यक्तियों के कथन लिये जा चुके हैं । जांच हेतु आगामी तिथि 11 मई नियत की गई है । इच्छुक व्यक्ति तहसील कार्यालय सबलगढ में 11 मई को कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर अपना कथन अथवा साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं :