मंगलवार, 15 जनवरी 2008

परख की जानकारी का सत्यापन अन्त्योदय समितियां करेंगी

परख की जानकारी का सत्यापन अन्त्योदय समितियां करेंगी

मुरैना 15 जनवरी 2008 // राज्य शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में दी जा रही सुविधाओं का बेहत्तर क्रियान्वयन और जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परख कार्यक्रम के तहत संकलित जानकारी के सत्यापन और अनुश्रवण हेतु दीनदयाल अन्त्योदय समितियों को अधिकृत किया गया है

       ज्ञात हो कि शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं और सेवाओं के संधारण एवं प्रबंधन में सहायता पहुंचाने के लिए परख कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के तहत नियुक्त नोडल अधिकारी गांवों में निश्चित तिथि में भ्रमण करते हुए जानकारी संकलित करते हैं। शासन की मंशा के अनुरूप अब इस जानकारी के सत्यापन और अनुश्रवण की कार्रवाई दीनदयाल अन्त्योदय समितियों के माध्यम से कराई जायेगी । शासन द्वारा ग्राम पंचायत स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समितियों को परख कार्यक्रम के तहत संकलित जानकारी का सत्यापन करने तथा जनपद और जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति को संकलित जानकारी का सत्यापन और अनुश्रवण करने के अधिकार दिए गए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :