गुरुवार, 17 जनवरी 2008

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के लिए जनपद पंचायतों को 1536 क्विंटल गेहूं आवंटित

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के लिए जनपद पंचायतों को 1536 क्विंटल गेहूं आवंटित

मुरैना 17 जनवरी 2008 // सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को द्वितीय किश्त के रूप में प्राप्त 5120 क्विंटल गेंहूं में से जनपद पंचायतों को जन संख्या के आधार पर 1536 क्विंटल गेहूं आवंटित किया गया है ।

       मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 205.05 क्विंटल  अम्बाह को 226.78 क्विंटल, जौरा को 229.76 क्विंटल , पहाडगढ़ को 165.50 क्विंटल, कैलारस को 166.22 क्विंटल और सबलगढ़ को 171.62 क्विंटल गेहू आवंटित किया गया है । मुरैना जनपद को पूर्व में अग्रिम प्रदाय किये गये 700 क्विंटल गेहूं में से 371 क्विंटल गेहूं का समायोजन किया गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :