सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना
जनपद पंचायतों को 62 लाख 97 हजार रूपये आंवटित
मुरैना 15 जनवरी 2008// सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को द्वितीय किश्त के रूप में 157 लाख 43 हजार रूपये का केन्द्रांश और 52 लाख 48 हजार रूपये का राज्यांश कुल 209 लाख 91 हजार रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । योजना की गाईड लाइन के अनुसार जनपद पंचायतों को जन संख्या के आधार पर 30 प्रतिशत राशि चिन्हांकित की जाकर 62 लाख 97 हजार रूपये की राशि आवंटित की गई है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार अनुसूचित जाति, जन जाति हेतु 14 लाख 15 हजार रूपये, अल्प संख्यक हेतु 9 लाख 43 हजार रूपये तथा परिसम्पतियों हेतु 39 लाख 39 हजार 300 रूपये कुल 62 लाख 97 हजार 300 रूपये की राशि आवंटित की गई है ।
जनपद पंचायत पोरसा को 8 लाख 40 हजार 600 रूपये, अम्बाह को 9 लाख 30 हजार रूपये, मुरैना को 15 लाख 21 हजार रूपये, जौरा को 9 लाख 42 हजार रूपये, पहाडगढ़ को 6 लाख 78 हजार 700 रूपये, कैलारस को 6 लाख 81 हजार 400 रूपये और सबलगढ़ जनपद को 7 लाख 03 हजार 600 रूपये की राशि आवंटित की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें