बुधवार, 16 जनवरी 2008

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेल भरो आन्‍दोलन आज

प्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस का जेल भरो आन्‍दोलन आज

मुरैना 16 जनवरी । जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 17 जनवरी को मुरैना जिला में प्रदेश की भाजपा सरकार की विफलता और मंत्रियों द्वारा किये जा रहे भ्रष्‍टाचार, बिजली, पानी, सड़क व खाद, सर्वाजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितताओं, डम्‍पर घोटाले में मुख्‍यमंत्री के दोषी होने को लेकर जेल भरो आन्‍दोलन किया जायेगा ।

जिला कांग्रेस कमेटी के जिला प्रचार मंत्री एवं म.प्र. कांग्रेस कमेटी के सदभावना प्रकोष्‍ठ के प्रदेश महामंत्री एवं प्रवक्‍ता श्री के.डी. डण्‍डोतिया द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि कल 17 जनवरी को पूरे मुरैना जिला के कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट होकर प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों व व्‍याप्‍त भ्रष्‍टाचार एवं अंधेरगर्दी के खिलाफ आन्‍दोलन करेंगें व नागरिकों एवं किसानों को मूलभूत सुविधायें उपलब्‍ध कराने में विफल रहने आैर साम्‍प्रदायिकता फैलाये जाने पर भाजपा मुख्‍यमंत्री के इस्‍तीफे की मांग कर जेल भरो आन्‍दोलन करेंगें । जिसमें सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा गिरफतारीयां दी जायेंगीं ।   

 

कोई टिप्पणी नहीं :