पुरूष नसबन्दी शिविरों का आयोजन
मुरैना 14 जनवरी 2008 // राष्ट्रीय परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत मुरैना जिले में इस माह 9 पुरूष नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार पहाडगढ़ में 16 जनवरी, कैलारस में 17 जनवरी , सबलगढ और पोरसा में 18 जनवरी , जौरा और अम्बाह में 19 जनवरी, खडियाहार में 20 जनवरी तथा नूरावाद और जिला चिकित्सालय मुरैना में 28 जनवरी को शिविर लगायें जायेंगे । सीमित परिवार के इच्छुक पुरूषों से इन शिविरों से लाभ उठाने की अपेक्षा की गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें