शुक्रवार, 18 जनवरी 2008

663 कांग्रेसी गिरफ्तार , 2000 कांग्रेसीयों ने किया आन्‍दोलन

663 कांग्रेसी गिरफ्तार , 2000 कांग्रेसीयों ने किया आन्‍दोलन

मुरैना 18 जनवरी । कल मुरैना जिला के कांग्रेसीयो द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी मुरैना के आहवान पर जेल भरो आन्‍दोलन किया । प्रदेश भाजपा सरकार के विरूद्ध कतिपय मुददों को लेकर किये गये इस जेल भरो आन्‍दोलन में लगभग 2000 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया ।

मुरैना जिला प्रशासन द्वारा उनकी गिरफ्तारी के लिये माकूल इंतजामात किये थे । जिला प्रशासन ने दो यात्री बसें और एक पुलिस वाहन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अस्‍थायी जेल तक ढोने के लिये लगाया थे , किन्‍तु कार्यकर्ताओं की संख्‍या अधिक होने से प्रशासनिक व्‍यवस्‍थायें फेल हो गयीं । और कांग्रेसी कार्यकर्ता पैदल ही अस्‍थायी जेल पहुँच गये ।

उल्‍लेखनीय है कि पुलिस परेड ग्राउण्‍ड को अस्‍थायी जेल में तब्‍दील किया था, इसी स्‍थान पर गणतंत्र दिवस का मुख्‍य समारोह 26 जनवरी को आयोजित होना है ।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुल 663 कांग्रेसी कार्यकर्ता गिरफ्तार किये गये । प्रत्‍यक्ष दर्शी संवाददाता के अनुसार लगभग 1000-1200 कांग्रेसी कार्यकर्ता तथा बकाया तमाशाई जनता के लोगों सहित करीब 2000 लोग मौके पर मौजूद थे । और सभी लोग गिरफ्तारी स्‍थल यानि अस्‍थायी जेल तक पहुँच गये ।

अस्‍थायी जेल में अव्‍यवस्‍थायें होने दाना पानी खाना पानी का माकूल इंतजाम न होने से एन.एस.यू.आई. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी व हंगामा किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :