हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित करने कार्यपालिक  मजिस्ट्रेट नियुक्त 
मुरैना 1 मार्च 08/ कलेक्टर  एवं जिला दण्डांधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक मार्च से आयोजित हाई स्कूल एवं  हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में नकल न करने देने, छात्र-छात्राओं  द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग न करने देने एवं परीक्षाओं के सफल संचालन के दृष्टिगत  अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है । सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव एवं नायब  तहसीलदार श्रीमती मधु सिंह की डयूटी शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग-एक से आठ तक,  डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा कटारे एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस.  बाकना अशा. स्कालर्स पब्लिक स्कूल भाग एक , भाग दो, शासकीय डाइट, मुरैना, अशा.के.एस.  उ.मा.वि.मुरैना, अशा.टी.आर.गांधी पब्लिक स्कूल, श्री बी.पी. श्रीवास्तव तहसीलदार मुरैना शा.उ.मा.वि. नं-1 मुरैना, शा.बहु.उ.मा.वि.नं.1 व  भाग 2 मुरैना , शा.बालक उ.मा. वि. नं.2  मुरैना, अतिरिक्त तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी  शा.उ.मा.वि. बानमोर, एस.डी.एम. श्री विजय कुमार अग्रवाल टाउन  हाल मुरैना, शा.एम.एल.बी.क.उ.मा.वि. नं. 1 मुरैना, शा.कन्या उ.मा.वि. नं.2 मुरैना, अधीक्षक भू- अभि.(डायवर्सन)  श्री सुरेश कुमार बराहदिया शा.उ.मा.वि. मिरघान और नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार  मिश्रा की डयूटी शास.नेहरू उ.मा. वि. सहरैयन का पुरा में लगाई गई है । ये अधिकारी प्रतिदिन  की रिर्पोट जिला दंडाधिकारी कार्यालय में तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना के कार्यालय  में प्रस्तुत करेंगे । परीक्षाओं के निरीक्षण दल एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी  अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा रहेंगे । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें