सफेद कैरोसिन के विक्रय हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित 
मुरैना 22 फरवरी 08 । भरत  सरकार के पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार  '' नीले कैरोसिन '' का विक्रय भविष्य में  केवल गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों को किया जायेगा। एपीएल परिवारों को सफेद कैरोसिन  का वितरण किया जायेगा। सफेद कैरोसिन खुले बाजार में भी विक्री के लिए उपलब्ध रहेगा,  जिस पर कोई अनुदान नहीं दिया जायेगा। सफेद कैरोसिन के विक्रय के लिए  ग्रामीण और नगरीय क्षेत्र में दुकानें खोलने हेतु विक्रेताओं से आवेदन पत्र आमंत्रित  किये गये है। 
       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जिले में गैर रियायती सफेद कैरोसिन  के वितरण हेतु तेल कम्पनियों द्वारा नियुक्त होल सेंलर, सेमी  होल सैलर और रिटेलर्स आवेदन कर सकते हैं। आम नागरिकों के आवेदन पत्र भी स्वीकार किये  जायेगे। आवेदक के पास नियमानुसार अधोसरंचना की स्थापना होना चाहिए। सफेद कैरोसिन के  विक्रय की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के लिए कलेक्ट्रेट की खाद्य शाखा में एक माह तक  आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेगे। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त आवेदन पत्रों पर  विचार नहीं किया जायेगा। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें