सोमवार, 25 फ़रवरी 2008

माहू ने शहर में हल्‍ला बोला, घटाटोप की तरह छाये सरसों के कीड़े

माहू ने शहर में हल्‍ला बोला, घटाटोप की तरह छाये सरसों के कीड़े

अतर सिंह डण्‍डोतिया- तहसील संवाददाता

मुरैना 25 फरवरी । शहर में इस समय, सरसों में लगने वाले माहू रोग के छोटे छोटे कीड़ों ने हमला बोल दिया है । चारों तरफ घटाटोप की तरह छायी माहू ने लोगों को सड़कों पर चलना दुश्‍वार कर दिया है । लोगों की ऑंखों, नाक कान और चेहरे के अलावा कपड़ों पर भी चन्‍द सेकण्‍डों के भीतर माहू छा जाती है । शहर की सड़कों पर लोग इन दिनों चश्‍मा, टोपी और मुँह बॉंध कर निकल रहे हैं 

लड़कियों को भी पर्याप्‍त सावधानी बरतनी पड़ रही है, वहीं खुले फल व अन्‍य सब्‍जी व अन्‍य खाद्य सामग्री बेचने वाले अभी इससे बेपरवाह होकर माहू मिश्रित माल खपाने में लगे हैं, जिससे लोगों में पेट व रक्‍त सम्‍बन्‍धी बीमारीयों व संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :