सीवर लाइन नाले पर काम रही लेबर की धुनाई, मजदूर चोटिल और घायल
संजय गुप्ता मांडिल-ब्यूरो चीफ- मुरैना
मुरैना 25 फरवरी । विगत दिवस 24 फरवरी को नाला नंबर 2 पर गणेशपुरा क्षेत्र में काम कर रही सीवर लाइन की लेबर की कुछ बाहुबलियों द्वारा मार पीट कर दी गयी ।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों मुरैना में सीवर लाइन के लिये नाले का पुनर्निमाण कार्य तेजी से प्रगति पर है । विगत दिवस कुछ बच्चों से कहासुनी हो जाने पर कतिपय लोगों ने लाठी, डण्डों और क्रिकेट के बैट रैकेट और हाकी सरियों से लेबर पर हमला बोल का मार पीट कर दी, जिससे कई मजदूर चोटिल व घायल हो कर जख्मी एवं रक्त रंजित हो गये । घटना के बाद सीवर लाइन का काम रूक गया ।
घटना स्थल पर काफी देर तक हो हल्ला मचा रहा और काफी भीड़ एकत्रित हो गयी, घायल मजदूरों की फरियाद सुनने के लिये मौके पर महज दो पुलिस सिपाही पहुँचे जो कि बाद में चुपके से खिसक लिये ।
ग्वालियर टाइम्स की टीम द्वारा इस सम्बन्ध में घटना स्थल के चित्र भी लिये गये हैं । चित्रों को चित्र सेक्शन में ऊपर देंखें ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें