गुरुवार, 28 फ़रवरी 2008

पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ्र प्रारंभ कराये जायें - कलेक्टर

पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ्र प्रारंभ कराये जायें - कलेक्टर

 

मुरैना 27 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गत मंगलवार को विस्तृत समीक्षा की और कुपोषित बच्चों के पोषण आहार स्तर में सुधार लाने के लिये जिले में स्वीकृत कैलारस, सबलगढ़ और मुरैना के पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ प्रारंभ कराने के निर्देश दिये । बैठक में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना में जनवरी अंत तक       30 हजार से अधिक सुरक्षित प्रसवों के लिये मदद उपलब्ध कराई गई । इनमें सर्वाधिक 10 हजार प्रसव की उपलब्धि जिला चिकित्सालय मुरैना की रही । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 62 हजार 692 कार्ड बनाये जा चुके हैं । इस वर्ष जनवरी अंत तक 10 हजार 501 हितग्रहियों को योजना का लाभ पहुंचाया गया । इनके उपचार पर 23 लाख 91 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । कलेक्टर ने योजना का लाभ बीपीएल कार्ड, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्ड और निर्माण श्रमिकों के कार्ड पर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । उन्होंने जननी एक्सप्रेस योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ियाहार की उत्कृष्ट उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में कमी है, वहां कैच अप राउंड चलाकर टीकाकरण कार्य को गति दी जाये तथा शहरी क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का इस कार्य में सहयोग लेने के प्रयास किये जायें । उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने टीकाकरण के लिये स्कूलवार कैलेण्डर तैयार करने की ताकीद की और प्रसूति के लिये पैसा लेने वाली कार्यकर्ता और नर्सों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :