मुख्यमंत्री  2 मार्च को मुरैना आयेंगे 
मुरैना  01  मार्च 2008// मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह  चौहान 2 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल  से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 11.45 बजे मुरैना  आयेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के  पश्चात दोपहर 01.15 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 01.25  बजे ग्राम धनेला (करह ) पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने  के पश्चात ग्राम धनेला (करह), जिला मुरैना से अपरान्ह  3.00 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।  इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह और  ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र  प्रभार ) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा उनके साथ आयेगे  ।  
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें