राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम 
मुरैना 1 मार्च 2008/ मुख्य  कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा द्वारा जानकारी के अनुसार राजमिस्त्रियों  के प्रशिक्षण हेतु दो मास्टर ट्रनेर्स नियुक्त किये गये है । निर्धारित कार्यक्रम के  अनुसार मास्टर ट्रेनर्स श्री वासुदेव शर्मा , जनपद पंचायत पोरसा  में 3 मार्च से 8 मार्च तक, अम्बाह में 10 मार्च से 15 मार्च  तक , मुरैना में 17 मार्च से 22  मार्च तक और 24 मार्च से 29 मार्च तक तथा मास्टर ट्रेनर्स श्री बी.एल.शर्मा जनपद पंचायत जौरा में 3  मार्च से 8 मार्च तक, पहाडगढ़  में 10 मार्च से 15 मार्च तक, कैलारस में 17 मार्च से 22 मार्च  तक और सबलगढ़ में 24 मार्च से 29 मार्च तक  100-100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देगे । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें