जौरा  में स्वास्थ्य मेला 28 फरवरी को 
 मुरैना  25 फरवरी 08/ महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित  स्वास्थ्य मेलों की श्रृंखला प्रोजेक्ट मुस्कान के क्रम में मुरैना जिले के  समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन 28 फरवरी को किया गया है । 
       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास व  स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में सभी कुपोषित बच्चों  गर्भवती माताओं व किशोंरी बालिकाओं का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ  चिकित्सकों द्वारा किया जाकर नि:शुल्क दवाई वितरित की जावेगी । इसके अतिरिक्त सभी  बच्चों व महिलाओं की अन्य बीमारियों का उपचार भी किया जावेगा । साथ ही विभिन्न  प्रकार की जांच जैसे रक्त, मूत्र , कफ  आदि की भी शिविर में व्यवस्था की गई है । इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग  लेकर शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ लेने की जनता से अपील की गई है ।  
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें