विकास  एक्सप्रेस को जनपद अध्यक्ष ने दिखाई हरी झण्डी 
मुरैना  26  फरवरी 08/ मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं  का संदेश लेकर सबलगढ़ ब्लाक में आई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जनपद अध्यक्ष सबलगढ़  श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने आज हरी झण्डी दिखाकर श्योपुर जिले के लिए रवाना  किया । सुपरफास्ट विकास एक्सप्रेस टीम ने प्रभारी प्रकाश कटारिया के निर्देशन में  दैपुर, मांगरौल, अटार, रामगढ़, पिपरघान आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़  नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया । लोगों ने सुपर फास्ट  विकास एक्सप्रेस में लगी विकास प्रदर्शनी को देखकर सराहा तथा चलचित्र के माध्यम से  भी जानकारी प्राप्त की । सबलगढ़ क्षेत्र में विकास का संदेश देने के बाद विकास  यात्रा श्योपुर जिले के लिए रवाना हो गई । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें