जौरा में स्वास्थ्य मेला आयोजित 
    मुरैना मुरैना 1 मार्च 08/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुस्कान योजना के अन्तर्गत आयोजित किए जा  रहे स्वास्थ्य मेलों की श्रृखंला में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार  सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में गत 28 फरवरी को स्वास्थ्य  मेला आयोजित किया गया । 
       महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  इस स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह सिकरवार सभापति महिला, बाल विकास स्थाई समिति जिला पंचायत मुरैना ने इस अवसर पर उपस्थितजनों से शासकीय  योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही । श्री सिकरवार द्वारा इस मेले में लाड़ली  लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 11 हितग्राहियों को छ:-छ: हजार रूपये  के राष्ट्रीय बचत पत्र एवं अति गरीब प्रसव सहायता योजना के अंन्तर्गत 10 हितग्राहियों को पां- पांच सौ रूपये की राशि का नकद वितरण किया गया । स्वास्थ्य  मेले में 489 बच्चों, 187 महिलाओं,  132 किशोरी बालिकाओं सहित कुल 1439 रोगियों का  स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क इवाइयां वितरित की गईं । एस.डी.एम. जौरा द्वारा  इस स्वास्थ्य मेले की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । कार्यक्रम  में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. हिमांशु शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं  की जानकारी दी गई एवं एकीकृत बाल विकास जौरा के परियोजना अधिकारी श्री विवेक बिंचुरकर  ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।  
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें