बामोर के स्वास्थ्य शिविर में 1138 का परीक्षण
मुरैना 23 फरवरी 08/ प्रोजेक्ट  मुस्कान के अन्तर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना ग्रामीण मुरैना द्वारा रोटरीक्लब बामोर  में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में 1138 बच्चों, गर्भवती, धात्री महिलाओं और अन्य व्यक्तियों का परीक्षण  किया गया तथा दवाइयां उपलब्ध कराई गईं । 
       शिविर का शुभारंभ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने किया  । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय, विशेषज्ञ  चिकित्सक उपस्थित थे ।
       स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 11 वें बाल संजीवनी अभियान  के 85 कुपोषित बच्चों तथा 1053 गर्भवती  और धात्री महिलाओं एवं अन्य व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाइयां उपलब्ध  कराई गईं । शिविर में खून, खंकार, ब्लड  सुगर की जांच की गई और टीकाकरण किया गया । इस अवसर पर महिला बाल विकास विभाग द्वारा  पोषण आहार की प्रदर्शनी लगाकर महिलाओं को पौष्टिक तत्वों के बारे में विस्तार से समझाया  गया । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें