शनिवार, 1 दिसंबर 2007

विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकली

विश्व एड्स दिवस पर जन जागरूकता रैली निकली

मुरैना 1 दिसम्बर 07- विश्व एड्स दिवस पर आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड्स रोग के प्रति जन जाग्रति लाने के उद्देश्य से जन जागरूकता रैली निकाली गई । जिले में प्रशिक्षणरत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की इस रैली को डी.पी.एच.एन ओ श्रीमती शारदा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रैली में एड्स का ज्ञान बचाये जान के नारों के साथ नागरिकों को एड्स के प्रति जागरूक बनाने के प्रयास किये गये ।

              मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे और नोडल अधिकारी जिला एड्स नियंत्रण समिति डा. जी.एस.तोमर के निर्देशन में निकली यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए जिला चिकित्सालय पर वापिस आकर समाप्त हुई । इस अवसर पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केन्द्र में जिला रक्तकोष अधिकारी डा. ए.आर. खान, नोडल अधिकारी एड्स डा. जी.एस. तोमर डी पी एच एन ओ श्रीमती शारदा सिंह, रोशन संस्था के संचालक श्री यदुनाथ सिंह तोमर, सिस्टर डयूटी श्रीमती निर्मला शर्मा, विन्नी मोंटो, आई.ई.सी. परामर्श दाता श्रीमती शिखा सहाय, पुरूष परामर्श दाता श्री जय तिवारी की उपस्थिति में एड्स पर परिचर्चा एवं संगोष्ठी का आयोजन किया गया । परिचर्चा के दौरान एड्स रोगियों के प्रति सहानुभूति एवं  उपचार में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिज्ञा ली ।

              समाजसेवी धरती संस्था के सचिव श्री देवेन्द्र भदौरिया तथा किसान खादी ग्रामोद्योग संस्थान के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह गुर्जर के सौजन्य से वैरियर चौराहे पर एड्स की प्रदर्शनी लगायी गई, जिसमें आने वाले सभी अतिथियों का रेड रिवन लगाकर स्वागत किया गया और वांछितों को स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से कंडोम का वितरण किया गया । जनशिक्षण संस्थान द्वारा भी एड्स दिवस मनाया गया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :