चम्बल के दूध में कोई गड़बड़ नहीं, झूठे पाये मिलावट के आरोप
दूध का दूध पानी का पानी, दूध के दस नमूने जांच में सही मिले
मुरैना 1 दिसम्बर 07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में अपमिश्रण और मिलावट की रोकथाम हेतु जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान में दूध का दूध और पानी का पानी योजना के अन्तर्गत आज मुरैना शहर के वैरियर चौराहे पर जिला प्रशासन द्वारा दुग्ध संघ के सहयोग से जांच शिविर लगाया गया । शिविर में दूधियों से दूध के दस नमूने लिए गये । दुग्ध संघ के कैमिस्ट द्वारा जांच किट के माध्यम से दूध के नमूनों की मौके पर ही जांच की गई । जांच के दौरान सभी नमूने मिलावट रहित सही पाये गये ।
इस अवसर पर एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, तहसीलदार श्री वी.पी. श्रीवास्तव, खाद्य एवं औषधि प्रशासन के निरीक्षक श्री शिवराज पावक तथा ग्वालियर दुग्ध संघ के अधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें