शनिवार, 1 दिसंबर 2007

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें

अऋणी कृषक अपनी फसलों का बीमा करावें 

मुरैना 26 दिसम्बर 2007 // किसानों को उनकी फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए राज्य कृषि बीमा योजना शासन द्वारा लागू की गई हैं, जिसमें इस जिले में सरसों, चना व गेहूं इस वर्ष के लिए चयन किया गया है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार सरसों फसल का प्रिमियम 192 रूपये प्रति हेक्टेयर या 39 रूपये प्रति बीघा, गेंहू के लिए 183 रूपये प्रति हेक्टेयर या 37 रूपये प्रति बीघा तथा चना के लिए 204 रूपये प्रति हेक्टेयर या 41 रूपये प्रति बीघा, के मान से कृषकों को अपनी जमीन की खसरा की नकल तथा निर्धारित प्रपत्र में आवेदन करना होगा । इस कार्य हेतु संबंधित किसान अपने  क्षेत्र में कार्यरत ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी से तत्काल संपर्क स्थापित करें, क्योंकि रवी फसलों का बीमा कराने की अंतिम तिथि 31दिसम्बर 2007 निश्चित की गई है । इसके पश्चात कृषि बीमा का लाभ नहीं मिल पायेगा । लघु सीमान्त कृषक 2 हेक्टेयर जोत तक के कृषकों को प्रिमियम में 10 प्रतिशत छूट का प्रावधान किया गया है । अऋणी कृषक भी अपनी फसलों का बीमा करा सकते हैं । अत: कृषक भाईयों से अपील की गई है कि वे इस योजना का लाभ अधिक से अधिक संख्या में लेकर योजना को सफल बनाने में सहयोग करें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :