गुरुवार, 29 नवंबर 2007

एड्स पर कार्यशाला सम्पन्न

एड्स पर कार्यशाला सम्पन्न

 

मुरैना 27 नवम्बर 2007 // म.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण समिति के निर्देशानुसार गत दिवस जिला चिकित्सालय के रोगी कल्याण समिति कार्यालय के सभागार में एड्स पर उन्मुखी करण कार्यशाला सम्पन्न हुई । इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य  अधिकारी डा. विकास दुबे, सिविल सर्जन सह अस्पताल अधीक्षक डा. आर.सी. बांदिल,आर.एम.ओ. डा. सियाराम शर्मा, आई.सी.टी.सी. प्रभारी अधिकारी डा. ए.आर. खान एवं नोडल अधिकारी एड्स डा. जी.एस. तोमर उपस्थित थे ।

कार्यशाला में उपस्थित समस्त एक्सरे टेक्नीशियन / कम्पाउण्डर/ फार्मसिस्ट / वार्डवाय को आई.सी.टी.सी. के बारे में जानकारी प्रदान की  गई तथा एड्स के रोग लक्षणों का संदेह होने पर संबंधित पीड़ित मरीज को तुरंत जिला चिकित्सालय की ओ.पी.डी. के कमरा नम्बर 16 में संचालित आई.सी.टी. सी. केन्द्र के लिए रैफर करने का अनुरोध किया गया , जहां परामर्श उपरांत नि:शुल्क जॉच की सुविधा उपलब्ध है । जिला नोडल अधिकारी ने एड्स के बारे में गहन चिन्तन करने एवं इस रोग को फैलने से रोकने एवं संक्रमण के कारणों आदि के बारे में बिस्तार से बताया । श्री जय तिवारी पुरूष परामर्श दाता ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को एड्स मरीज के प्रति व्यवहार एवं समाज में व्याप्त भ्रातियां से अवगत कराते हुए आई.सी.टी.सी. के बारे में बताया गया । रोशन  समाज सेवी संस्था के संचालक श्री यदुनाथ तोमर ने एड्स पर अपने विचार व्यक्त करते हुए इस रोग से घबराना नहीं बल्कि जागरूक रह कर जीने के बारे में बताया । सोसाइटी फोर दी प्रोटेक्शन ऑफ एन्वायरमेंट एड वाइल्ड संस्था के सलाहकार श्री जी.एन.निगम ने एड्स के बारे में अपने बिचार सकारात्मक रखने एवं एड्स के प्रति जन जागृति पर विशेष जोर देते हुए कविताओं के माध्यम से व्यक्त किया । धरती संस्था के संचालक ने जिले में एड्स रोगियों के आंकड़े, स्थिति एवं आगमन व फैलाब पर जानकारी दी तथा डा. मनीष शर्मा, जिला क्षय अधिकारी ने टी.बी. रोग एवं एड्स रोग को एक दूसरे का पूरक बताते इन दोनों रोगों पर अपने विचार व्यक्त किए । डा. ए.आर.खान जिला चिकित्सालय अधिकारी ने भी जिला चिकित्सालय में एड्स रोग की जांच सुविधा एवं बचाव के बारे में अवगत कराया । अंत में नोडल अधिकारी डा. जी.एस. तोमर ने सभी की उपस्थिति के प्रति आभार व्यक्त किया ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :