वर्ष 2008 के सामान्य और सार्वजनिक अवकाश घोषित
मुरैना 26 नवम्बर 2007//राज्य शासन द्वारा समस्त शासकीय कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थाओं में वर्ष 2008 के सामान्य और सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिये गये हैं। समस्त रविवार के अलावा सामान्य अवकाश के दिनों में मोहर्रम 19 जनवरी, गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, संत रविदास जयंती 21 फरवरी, महाशिवरात्रि 6 मार्च, मिलाद-उन-नबी/ गुड फ्राइडे 21 मार्च, होली 27 मार्च, गुडी पड़वा/ चैती चांद 7 अप्रैल, रामनवमी /डां. अम्बेडकर जयंती बैशाखी 14 अप्रैल, महावीर जयंती 18 अप्रैल, बुध्द पूर्णिमा 20 मई, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, रक्षा बंधन 16 अगस्त, ईद-उल-फितर/ गांधी जयंती 2 अक्टूबर, दशहरा (विजयादशमी) 9 अक्टूबर, दीपावली 28 अक्टूबर, गुरूनानक जयंती 13 नवम्बर, ईदुज्जुहा 9 दिसम्बर और क्रिसमस-डे 25 दिसम्बर सम्मिलित हैं । रविवार होने के कारण जन्माष्टमी 24 अगस्त का दिन अलग से छुट्टी घोषित नहीं की गई है। निगोशिएबल इन्सट्रूमेन्ट एक्ट के तहत सभी रविवार अवकाश के दिन रहेंगे। इसके अलावा 57 ऐच्छिक अवकाश घोषित किये गये है जिसमें से शासकीय कर्मचारी तीन दिन का अवकाश का लाभ ले सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें