अमरेश श्रीवास्तव को सिटी मजिस्ट्रेट और श्रीमती उमा करारे को महिला उत्पीड़न  शाखा का प्रभार
मुरैना 18 फरवरी 08/ कलेक्टर  एवं जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना जिले में पदस्थ अपर कलेक्टर,  संयुक्त कलेक्टर और डिप्टी कलेक्टर्स के मध्य पूर्व में जारी किये गये  सभी कार्य विभाजन आदेशों को निरस्त करते हुए नवीन कार्य विभाजन आदेश जारी किया है ।  इसके अनुसार डिप्टी कलेक्टर श्री अमरेश श्रीवास्तव सिटी मजिस्ट्रेट रहेंगे तथा डिप्टी  कलेक्टर श्रीमती उमा करारे महिला उत्पीड़न शाखा की प्रभारी रहेंगी । 
       कलेक्टर द्वारा जारी कार्य विभाजन  आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव नगर पालिका  मुरैना की सीमा के अन्तर्गत अनुविभागीय दंण्डाधिकारीकी शक्तियों को प्रयोग करेंगे तथा  25 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत लावारिस वस्तुओं का निराकरण करेंगे  । श्री श्रीवास्तव स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, प्रतिलिपि,  आवक जावक, टंकण, जनगणना,  तकावी, पुनर्वास, लायब्रेरी  एवं प्रपत्र, सामान्य , राजस्व बन्दोवस्त,  अभिलेखागार, जिला योजना एवं सांख्यिकी,  अल्प बचत, स्वेच्छानुदान, वित्त -3,4 और 5, नजारत,  जे.सी. ए.एस.जी. ए.एस. आर और रीडर टू कलेक्टर शाखा के प्रभारी अधिकारी  रहेंगे । वे अयोध्या वस्ती योजना के नोडल अधिकारी रहेंगे तथा म.प्र.कोष संहिता के सहायक  नियम 125 के तहत कलेक्टर की ओर से आहरण संवितरण अधिकारी रहेंगे  । 
       डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे  कलेक्टर की ओर से एस.ए.एस.और एम.पी. केवी बाई एजेन्टों की एजेन्सी का नवीनी करण करेंगीं  तथा कार्यपालिक दंण्डाधिकारी रहेगी । वे विभागीय जांच अधिकारी की हैसियत से कार्य करेंगी  । श्रीमती करारे माफी औकाफ महिला उत्पीड़न, 15 एवं 20 सूत्रीय कार्यक्रम, ग्रामीण आवास एवं पर्यावरण,  चरित्र सत्यापन , एस.डब्ल्यू, राजस्व लेखा, रेवेन्यू मोहर्रर, भू-प्रबंधन - भू व्ययवर्तन, सिटीजन चार्टर और सूचना का  अधिकार , वरिष्ठ लिपिक शाखा-1, नाप तौल  एवं श्रम तथा प्रभारी मंत्री प्रकोष्ठ शाखा की प्रभारी अधिकारी रहेंगी ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें