स्वास्थ्य शिविर में 705 मरीजों का परीक्षण
मुरैना 18 फरवरी 08/ सामुदायिक  स्वास्थ्य केन्द्र सबलगढ़ द्वारा ग्राम झुण्डपुरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया  गया । जिसमें 705 मरीजों का परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया  गया । 
       शिविर में नगर पंचायत झुण्डपुरा  क्षेत्र के नागरिकों सहित ग्रामीण अंचल के लोग एकत्रित हुए शिविर के दौरान शिशु रोग  के 220 नेत्र रोग के 125, हड्डी रोग के  66, नाक कान गला के 101, मेडीकल के 78 एवं स्त्री रोग के 115 मरीजों का परीक्षण किया गया ।  
       शिविर में डा. एम.पी. गुप्ता,  बी.एम.ओ. डा. बी.एल.शर्मा , डा. जे.सी. शर्मा,  डा. ए.के. शाक्य , डा. रेखारानीगोयल , डा. अनिल शर्मा आदि ने मरीजों की जांच की ।
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें