विद्युत सुधार कार्यों पर 75 करोड़ रूपये व्यय किये जायेंगे 
मुरैना 19 फरवरी 08/ मुरैना  जिले में उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न योजनाओं  के अन्तर्गत विद्युत सुधार कार्य हाथ में लिये गये हैं । इस कार्यों पर 75 करोड़ रूपये की राशि व्यय की जायेगी । 
       अधीक्षण यंत्री म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी मुरैना श्री बी.पी.गर्ग  के अनुसार ए डी बी योजना के अन्तर्गत 11 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत से सबलगढ़ में 220 के.व्ही. क्षमता  के सब स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है । अभी तक 50 प्रतिशत  कार्य पूर्ण कराया जा चुका है । यह कार्य मार्च 09 तक पूर्ण करा  लिया जायेगा । इसके पूरा हो जाने पर कैलारस और सबलगढ़ क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की  विद्युत आपूर्ति की जा सकेगी । इसी प्रकार 5 करोड़ 96 लाख 50 हजार रूपये की लागत से पोरसा में 132 के.व्ही. क्षमता के सब स्टेशन के बन जाने पर अम्बाह और पोरसा क्षेत्र लाभान्वित  होगा । अभी तक 75 प्रतिशत कार्य पूर्ण कराया जा चुका है । पोरसा  जौरा एवं सबलगढ़ क्षेत्र में उच्च गुणवत्ता की विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए  38 करोड़ 45 लाख रूपये की लागत से 220  के.व्ही. शिवपुरी सबलगढ़ डीसीडीएफ. लाइन और 9 करोड़  86 लाख रूपये की लागत से 132 के.व्ही. मेहगांव  पोरसा डी सी एस एस लाइन का कार्य जारी है । एस एम डी योजना के अन्तर्गत 77 लाख रूपये के व्यय से बडोंखर में 5 एम.व्ही ए पावर ट्रासफार्मर  तथा 29 लाख 26 हजार रूपये के व्यय से पोरसा  में 3.15 एम.व्ही ए पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा चुका है । इससे  इन क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में सुधार आया है । सबलगढ़ में भी 5 एम व्ही ए 33/11 के.व्ही. ए उप केन्द्र बनाया जा चुका  है । इस पर 46 लाख 12 हजार रूपये का व्यय  आया है । टेस्टिग के पश्चात यह उपकेन्द्र कार्य प्रारंभ कर देगा । रिठौरा कलां में  85 लाख 80 रूपये की लागत से, नूरावाद में 1 करोड़ 4 लाख 43  हजार रूपये की लागत से, मानपुर रजपूती में 1  करोड़ 25 लाख 32 हजार रूपये  की लागत से, थरा में 81 लाख 62 हजार रूपये की लागत से तथा देवगढ़ में 97 लाख 64  हजार रूपये की लागत से 33/11 के.व्ही. ए उपकेन्द्र  का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है । 
       विशेष घटक योजना के अन्तर्गत मितावली, मुंशी का पुरा,  रिठौरा कलां ग्रामों की अनुसूचित जाति वस्ती में 24 लाख 24 हजार रूपये की लागत के विद्युती करण  का कार्य प्रगति पर है तथा खुर्द और अम्बेडकर कॉलोनी  मुरैना की वस्तियों में 5 लाख 80 हजार रूपये  की लागत से कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जा रहा है । सायपुरा से पोरसा तक 47 लाख 60 हजार रूपये की लागत से तथा जौरा में 6  लाख 98 हजार रूपये की लागत से 33 के.व्ही. लाइन का निर्माण कराया जायेगा । एडीवी योजना के अन्तर्गत मुरैना शहर  में 25 के.व्ही. ए क्षमता के 700 तथा अम्बाह  शहर में 63 के.व्ही. क्षमता के 100 नये  ट्रान्सफार्मर लगाये जायेंगे । इन कार्यों पर 16 करोड़ रूपये की  राशि व्यय की जायेगी । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें