लोहबसई में 6  लाख 64 हजार रूपये से होगा तालाब का गहरी करण 
मुरैना 19 फरवरी 08// जिले  के ग्राम लोहबाई में तालाब गहरी करण कार्य पर 6 लाख 64  हजार रूपये व्यय किये जायेंगे । इस राशि में से 64 हजार रूपये की राशि जिला पंचायत द्वारा एसजीआरवाई से तथा 5 लाख रूपये की राशि खनिज रायल्टी मद से उपलब्ध कराई जायेगी । शेष एक लाख रूपये  की राशि की प्रशासकीय स्वीकृति कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक सुमावली श्री  गजराज सिंह सिकरवार की अनुशंसा पर विधायक निधि से प्रदाय की है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण  यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा । 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 

 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें