सोमवार, 25 जून 2007

बीज विक्रय के लिए पंजीयन जरूरी

बीज विक्रय के लिए पंजीयन जरूरी

 

मुरैना 25 जून07- उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास के अनुसार बीज व्यापारियों के लिए बीज पंजीयन जरूरी किया गया है । वगैर पंजीयन बीज विक्रय पाये जाने पर संबंधित व्यापारी के विरूध्द वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

       उल्लेखित है कि जिले में किसानों द्वारा बाजरा बीज की बोनी प्रारंभ कर दी गई है । जिले में बाजरा बीज का भण्डारण पर्याप्त मात्रा में है । बीज व्यापारियों से अपेक्षा की गई है कि वे बीज पंजीयन प्राप्त करने के बाद ही व्यवसाय शुरू करें । प्रत्येक किसान को कैशमेमो आवश्यक रूप से दिया जाये । साथ ही संधारित स्टॉक पंजी में भी यह स्पष्ट उल्लेख हो कि बीज कहा से प्राप्त किया गया है । दुकानों पर भावसूची आवश्यक रूप से लगाई जाये और निरीक्षण दल के द्वारा मांगने पर संबंधित अभिलेख का तत्काल अवलोकन करायें । आदेशों की अवहेलना पर माल जप्त कर संबंधित के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :