शनिवार, 30 जून 2007

ग्यारह कार्यालयों का निरीक्षण: चौंसठ कर्मचारियों को नोटिस

ग्यारह कार्यालयों का निरीक्षण: चौंसठ कर्मचारियों को नोटिस

 

मुरैना 28 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी ने चार तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतूसिंह ने सात कार्यालयों का गत दिवस आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये चौंसठ कर्मचारियों को कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये गये ।

       संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी ने उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, कार्यपालन अधिकारी, अन्त्यावसायी निगम, जिला शिक्षा अधिकारी और उप पंजीयक सहकारी समितियां कार्यालय तथा डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह ने अधीक्षक भू अधीक्षक, कोषालय, आवकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, कलेक्टर कार्यालय , एस डी ओ और तहसील कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया ।

       उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं कार्यालय में ए व्ही एफ ओ सर्व श्री एल.बी.शर्मा, एस.एस.डण्डोतिया, एस.के.अग्निहोत्री, और सिसोदिया, डेयरी साहयक श्री सोलंकी, लेव असिस्टेंट श्री आर.डी. जाटव, ए डी सी श्री ए.के. जैन, पी.ए. श्री बाबूलाल जाटव, भृत्य श्री रामजीलाल और श्रीमती गुड्डी बाई, अन्त्यावसायी निगम कार्यालय में लिपिक श्री आर.एल.डण्डोतिया, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एकाउन्टेंट श्री राजेन्द्र वर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री एम.पी. सिंह कुशवाह और श्री के.पी. जाटव तथा सम्बध्द शिक्षक श्री अंतराम पारा तथा उप पंजीयक सहकारी समितियां कार्यालय में सी.ईओ. श्री लोकेश शर्मा और सहायक ग्रेड-3 श्रीमती इन्द्रा बांदिल निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये । अन्त्यवसायी कार्यालय में सूचना के अधिकार के बोर्ड का प्रदर्शन भी नहीं पाया गया ।

       भू- अभिलेख शाखा का निरीक्षण 22 जून को सायं 5.15 बजे किया गया । निरीक्षण के दोरान अधीक्षक भू अभिलेख कार्यालय में उपलब नही थे तथा ए.एस.एल.आर. श्री कमल कृष्ण शर्मा 11 जून से एवं ए.एस.एल.आर. श्री मुकेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक श्री रामसिंह शाक्य और सहायक ग्रेड-3 श्री सुरेन्द्र सिंह अनुपस्थित पाये गये । इसी प्रकार 23 जून को प्रात: 10.35 बजे जिला कोषालय के निरीक्षण के दौरान कोषालय अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध नही थे तथा ए.टी.ओ. श्री हेमंत कुमार सप्रे, और श्री आर.के.तोमर, सहायक प्रोग्रामर श्री संजय शर्मा, लेखा सहायक श्री आर.एल.शिल्पकार, प्रथम श्रेणी लिपिक श्री जी.एन.राय, कोष लेखा लिपिक श्री आर.पी.ओझा, श्री अमरसिंह और श्री के.पी. वर्मा, लिपिक श्री रामेश्वर दयाल कुशवाह और श्री राघवेन्द्र शिवहरे, भृत्य श्री मातादीन माहौर और श्रीमती रामवती अनुपस्थित मिले ।

       जिला आवकारी कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जिला आवकारी अधिकारी और सहायक जिला आवकारी अधिकारी श्री आर.के.गुप्ता कार्यालय में उपलब्ध नहीं थे तथा सहायक ग्रेड-3 श्रीमती माधुरी सक्सेना और श्रीमती सरोज तोमर अनुपस्थित पाई गई । अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण के समय एस.डी.ओ. कार्यालय में मौजूद नहीं थे तथा सहायक ग्रेड-2 श्री महेश शर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री अनिल कुमार शर्मा और चलचित्र ओपरेटर श्री दीपक सोनी अनुपस्थित पाये गये । तहसीलदार कार्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक ग्रेड-2 श्री हरी मोहन शर्मा, सहायक ग्रेड-3 श्री प्रदीप सक्सेना, कम्प्यूटर ओपरेटर श्रीमती उषा वर्मा, पटवारी श्रीमती शहदेवी शाक्य और भृत्य श्री रामप्रकाश शर्मा अनुपस्थित मिले

       जिला आपूर्ति अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के समय ए.एफ.ओ. श्री आर.एस. कुशवाह और श्री एस.पी. एस. कुशवाह तथा श्री कमल वर्मा अनुपस्थित पाये गये । उपस्थिति पंजी का अवलोकन करने पर श्री आर.एस. कुशवाह के 13 जून से और श्री एस.पी. एस. कुशवाह के 1 जून से हस्ताक्षर नहीं पाये गये । कलेक्टर कार्यालय की उपस्थिति पंजी का प्रात: 11 बजे अवलोकन करने पर खनिज निरीक्षक श्री राकेश कुमार धनेरिया, खनिज लिपिक श्री आर.के.वदोरिया, सहायक ग्रेड-3 श्रीमती कुसुम यादव, स्टेनो टू अपर कलेक्टर श्री रामनारायण शाक्य, सहायक ग्रेड-2 श्री मोतीराम सिंह और भृत्य एन.आई.सी. श्री राम नारायण अनुपस्थित पाये गये, जबकि सहायक ग्रेड-2 श्री कमल वर्मा और सहायक ग्रेड-3 श्री राकेश अग्रवाल निरीक्षण के समय ही उपस्थित हुए । अधीक्षक भू- अभिलेख शाखा के 23 जून को प्रात: 11.10 बजे निरीक्षण के समय अधीक्षक भू अभिलेख मौजूद नहीं मिले तथा उपस्थित पंजी के अवलोकन करने पर ए.एस.एल.आर. श्री बाबूसिंह, राजस्व निरीक्षक श्री विश्राम शाक्य कम्प्यूटर ओपरेटर श्री शिवकुमार गुप्ता, भृत्य श्री रामभरोसी और श्री शोभाराम अनुपस्थित पाये गये तथा ए.एस.एल.आर. श्री के.के.शर्मा के 11 से 13 जून तक क्रास लगा हुआ और उसके बाद भी हस्ताक्षर करना नहीं पाया गया

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये उक्त कर्मचारियों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई करने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किये है ।

कोई टिप्पणी नहीं :