बुधवार, 30 जुलाई 2008

महामारी नियंत्रण कक्ष की स्थापना

महामारी नियंत्रण कक्ष की स्थापना

मुरैना 29 जुलाई 08/ जिले में विभिन्न संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं नियंत्रण की कार्रवाई हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय मुरैना में महामारी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है । इस कक्ष का दूरभाष क्रमांक 225760 और फैक्स नम्बर 225759 रहेगा । नियंत्रण कक्ष के प्रभारी आई डी एस पी के प्रभारी अधिकारी डा. डी. के. सोनी  रहेंगे ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे के अनुसार संक्रामंक रोगों की महामारी की घटनाओं की सूचना जिला चिकित्सालय मुरैना के दूरभाष 226318 और डा. आर.सी.बांदिल के मोवाइल 9425334465, सबलगढ़ के दूरभाष 225324 और डा. एम.पी.गुप्ता के मोबाइल 9425457242, पहाडगढ़ के दूरभाष 286338 और डा. महेश व्यास के मोबाइल 94257 52302, जौरा के दूरभाष 245130 और डा. हिमांशु शर्मा के मोवाइल 9425456546, कैलारस के दूरभाष 287007 और डा.एच.एस.सागर के मोबाइल 9893646241, पोरसा के दूरभाष 254166 और डा. एस.एम. मेवाफरोस के मोबाइल 9826527568, खडियाहार के दूरभाष 239136 और डा. जे.सी.कारखुर के मोबाइल 9827212571, अम्बाह के दूरभाष 255248 और डा. डी.एस. यादव के मोवाइल 9425752199 तथा नूरावाद के दूरभाष 239246 और डा. आनन्द गोयल के मोबाइल 9425328887 पर दी जा सकती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :