मंगलवार, 4 सितंबर 2007

दो मिष्ठान भण्डारों पर '' कम तौल '' के प्रकरण दर्ज

दो मिष्ठान भण्डारों पर '' कम तौल '' के प्रकरण दर्ज

मुरैना 3सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुरैना जिले में नाप' तौल विभाग द्वारा जांच अभियान चलाया जा रहा है । इस अभियान के अन्तर्गत अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन रोड़ स्थित घी एवं मिठाई विक्रेताओं की आकस्मिक जांच की गई । जांच के दौरान दो मिष्ठान भण्डारों पर कम तौल पाये जाने पर अपराध प्रकरण पंजीवध्द किये गये ।

       निरीक्षक नाप तौल के अनुसार मैसर्स अग्रवाल मिष्ठान भण्डार पर विक्रेता जगदीश प्रसाद अग्रवाल द्वारा क्रेता को 1 किलो मिठाई डिब्बे सहित तौल कर दी गई है । मौके पर जांच करने पर मिठाई का शुध्द वजन 900 ग्राम पाया गया । कम तौल करने के कारण अधिनियम 85 की धारा 39 (2) के तहत मिठाई विक्रेता के विरूध्द अपराध प्रकरण कायम किया गया ।

       इसी प्रकार मैसर्स न्यू मुरैना मिष्ठान भण्डार के संस्थान पर मौजूद अमित मंगल द्वारा क्रेता को 500 ग्राम मिठाई डिब्बे सहित तौल कर दी गई और उसका वजन 435 ग्राम पाया गया । संस्थान पर इलेक्ट्रोनिक मशीन का भी पुन: सत्यापन नहीं पाया गया । संस्थान के विरूध्द मशीन जप्त कर अपराध प्रकरण पंजीवध्द किया गया । 

 

कोई टिप्पणी नहीं :