गुरुवार, 6 सितंबर 2007

आज होगी 59 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 59 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 5 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचन नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 6 सितम्बर को 59 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्रों पर पहुंचकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।   

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 6 सितम्बर को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 41 कटघर, 50 वक्सपुर, 51 डमैरा, 60 किशोरगढ़, 61 रूपा का तौर, 62 संतोषपुर, 77,78 सबलगढ़ , 112 माधोगढ़, 140 कैलारस , 150 विलौआ, 151 सगोरिया, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 146, 147 नरहेला, 148 धमकन,149 गढ़ी धमकन, 150 पृथ्वीपुरा, 151 कांशपुरा, 152, 153 झोंड़, 82 जौरा , 119 कुर्रोली और 118 लाभकरन , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 23, 24 सांटा, 25 वीरमपुरा, 26,27, 28 हडवांसी, 29, 30 उम्मेदगढ़ वांसी, 31, 32 सिहोरी , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 206 से 209 रिठौरा कलां, 210 वस्तपुर, 211 एेंती, 213 गड़ाजर, 214 पिपरसेवा, 215 उरहाना, 194, 195 पारोली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 3 बंधा, 4 सबसुख और 5 मलबसई तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 1 ककरारी, 2 हार का पुरा रिठोना, 3 पल्लू का पुरा रिठौना, 4 हार का पुरा, 5 अम्बाह , 170, 171 नगरा , 172 , 173 भदावली, 174 चापक और 163, 164 डोंडरी में मतदाताओं की फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :