गुरुवार, 6 सितंबर 2007

पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा

पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभागीय कार्यों की समीक्षा

मुरैना 5 सितम्बर 2007 // मध्य प्रदेश राज्य पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री वाबूलाल कुशवाह ने गत दिवस विभागीय अधिकारियों के साथ मुरैना जिले में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की तथा अधिकारियों से शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लोगों तक पहुंचाने की अपेक्षा की । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक देशवाल, अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा , अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल तथा आदिम जाति कल्याण, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       अध्यक्ष श्री वाबूलाल कुशवाह ने छात्रवृत्ति वितरण, स्वास्थ्य सेवायें, आंगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं और हैण्ड पम्पों एवं सड़कों की स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की पहल करें । छात्रवृत्ति का वितरण निर्धारित समय सीमा में सुनिश्चित किया जाय और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर जरूरत मंद तक पहुंचाने की पहल की जाय । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि गरीबों और किसानों का आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक स्तर बेहत्तर हो, अत: अधिकारी शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करें और यह प्रयास भी करें कि अधिक से अधिक जरूरत मंद लोगों को योजनाओं का लाभ मिलें ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :