शनिवार, 15 सितंबर 2007

गोहद विधानसभा वासियों का मीठे पानी का सपना होगा साकार

गोहद विधानसभा वासियों का मीठे पानी का सपना होगा साकार     

साढे 5 करोड रूपये की कार्य योजना स्वीकृत

तीन ग्रामों के लिए एक करोड तीन लाख रूपये स्वीकृत

भिण्ड 7 सितम्बर 2007

       खारे पानी की समस्या से जूझ रहे गोहद विधानसभा क्षेंत्र के 51 ग्रामों के निवासियों को मीठे पानी पीने का वर्षो पुराना सपना अब साकार होने लगा है। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक श्री लालसिंह आर्य के प्रयासों से साढे 5 करोड रूपये की तीन योजनाओं राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई। जिसमें से एक करोड तीन लाख रूपये की राशि तीन ग्रामों की कार्य योजना हेतु आवंटित कर दी गई है।

       विधायक गोहद श्री लालसिंह आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के 80 ग्राम खारे पानी की समस्या से लम्बे समय से पीडित है। इन ग्रामों के निवासियों को मीठा पानी मुहैया कराने की आवश्यकता वर्षो से महसूस की जा रही थी। राज्य शासन द्वारा तीन ग्राम मालनपुर, शंकरपुर, हवीपुरा, के लिए एक करोड 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है इसके तहत ग्राम मालनपुर में एक लाख 40 हजार गैलन क्षमता वाली पानी की टंकी, 3 टयूबवैल तथा पाइप लाइन हेतु 57 लाख 76 हजार रूपये की कार्य योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम शंकरपुर में 40 हजार गैलेन क्षमता की टंकी, 2 टयूबबैल व पाइप लाइन हेतु 35 लाख 32 हजार रूपये, तथा हवीपुरा ग्राम में 40 हजार गैलेन क्षमता पानी की टंकी, 2 टयूबबैल व पाइप लाइन विस्तार हेतु 20 लाख 72 हजार रूपये की कार्य योजना स्वीकृत कर राशि आवंटित कर दी गई है।

       इसीप्रकार ग्राम केशवपुरा, मुढेना,हिन्नाईपुरा, जनकपुरा, कंचनपुरा, टेटोन, बनीपुरा, अतरूआ तथा मेवाती पुरा हेतु 2 करोड 85 लाख रूपये की कार्य योजना तैयार कर राज्य शासन को प्रस्तुत कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के 38 ग्रामों में खारे पानी की स्थाई समाधान हेतु प्रत्येक ग्राम में तालाब निर्माण की कार्य योजना भी तैयार की गई है जिस पर एक करोड 40 लाख रूपये की राशि व्यय की जावेगी। इन दो योजनाएें राज्य शासन द्वारा शीघ्र स्वीकृत कर दी जावेगी।

 

कोई टिप्पणी नहीं :