गुरुवार, 13 सितंबर 2007

आज होगी 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

आज होगी 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी

मुरैना 12 सितम्बर 2007 // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार कराने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 13 सितम्बर को 46 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर पहुंच कर फोटो खिचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी को दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 95 धरसौला, 96 सराय, 97 जलालगढ, 98 सालई, 99 सलैमपुर, 100 एेंचवाड़ा, 101सैमना, 102 बामसौली, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -4 जौरा के मतदान केन्द्र 170 धूरकूड़ा, 171काहरपुरा, 172, 173 कन्हार, 174 जडेरू, 175 धोविनी, 176, 177 धोंधा, 89 जौरा , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -5 सुमावली के मतदान केन्द्र 89, से 91 टिकटोली गुर्जर,  92, 93 घुरईया बसई,  94 मटकोरा खाम, 95, से 97 मैना बसई में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       इसी प्रकार विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 115 से 119 आदर्श उ.मा.वि. मुरैना, 51, 52 डा. विवेकानन्द उ.मा. वि. मुरैना, 53 स्वा. वा. वि.म. मुरैना, 54 मा.प.स्कूल पीपल वाली माता मुरैना, 55, 56 मान्टेश्वरी स्कूल मुरैना , 57 त्रिवेणी हा.स्कूल मुरैना शहर और विधान सभा क्षेत्र क्रमांक-7 दिमनी के मतदान केन्द्र 87 सिकडोरी, 90 से 92 लल्लू बसई, 93 से 95 खडियाहार और 96 उमरियाई में 13 सितम्बर को फोटोग्राफी की जायेगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :