सोमवार, 10 सितंबर 2007

शिक्षा सहायता योजना के आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक जमा किये जायेंगे

शिक्षा सहायता योजना के आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक जमा किये जायेंगे

मुरैना 10 सितम्बर 2007// असंगठित क्षेत्र के निर्माण श्रमिकों के बच्चों को शिक्षा सहायता हेतु छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत 15 सितम्बर तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय ने समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए है कि वे अपने संकुल अंतर्गत सभी शासकीय और अशासकीय संस्थाओं में अध्ययनरत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के आवेदन पत्र 15 सितम्बर तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करें । आवेदन पत्र के साथ विद्यार्थी के पालक का श्रमिक कल्याण मंडल में पंजीयन एवं परिचय पत्र की छायाप्रति लगाना जरूरी होगी । ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत कक्षा 1 से 5 तक के छात्र को 50 रूपये और छात्रा को 75 रूपये, कक्षा 6 से 8 तक के छात्र को 75 रूपये और छात्रा को 100 रूपये तथा कक्षा 9 से 12 तक के छात्र को 100 रूपये और छात्रा को 150 रूपये प्रतिमाह की छात्रवृत्ति शिक्षा सहायता हेतु दी जाती है ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :