शुक्रवार, 4 सितंबर 2009

जौरा के तत्कालीन सीईओ तथा स्थापना लिपिक के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जौरा के तत्कालीन सीईओ तथा स्थापना लिपिक के विरूध्द एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

मुरैना 3 सितम्बर 09/ जनपद पंचायत जौरा के तत्कालीन मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राजीव मिश्रा तथा स्थापना लिपिक श्री दर्शन लाल शर्मा के विरूध्द पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पंचायत जौरा के तत्कालीन स्थापना लिपिक श्री दर्शन लाल शर्मा के पास जनपद की स्थापना शाखा का प्रभार होते हुए भी जानबूझकर स्वयं के द्वारा 58 वर्ष की उम्र होने पर सेवा निवृत प्रकरण कार्यालय प्रमुख के समक्ष प्रस्तुत न कर अवैधानिक तरीके से आर्थिक लाभ लिया गया । इसी प्रकार तत्कालीन कार्यालय प्रमुख श्री राजीव मिश्रा के द्वारा भी श्री शर्मा लिपिक को सेवा निवृत्ति दिनांक को सेवा निवृत न कर आर्थिक लाभ दिया जा कर शासन को आर्थिक हानि पहुंचाई गई । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जौरा को दोनों अधिकारी व कर्मचारी के विरूध्द एफ.आई आर दर्ज कराने तथा श्री शर्मा की विभागीय जांच संस्थित करने हेतु आरोप पत्र तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :