शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

निर्वाचन की सूचना जारी

निर्वाचन की सूचना जारी

       मुरैना 19 नवम्बर 09/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग आफीसरों द्वारा आज निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन किया गया । आज मतदान केन्द्रों की सूची का भी प्रकाशन किया गया और इसी के साथ नामांकन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला प्रारंभ हुआ । जिला निर्वाचन कार्यालय की जानकारी के अनुसार नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की पहले दिन आज जौरा नगर पंचायत के वार्ड क्र. 17 के पार्षद पद हेतु एक निर्दलीय अभ्यर्थी को छोडकर अन्य किसी भी नगर पालिका व नगर पंचायत से कोई भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया ।     राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन भरने की अंतिम तिथ 26 नवम्बर रहेगी तथा नामांकन पत्रों की जांच 27 नवम्बर को की जायेगी । नाम वापिसी 30 नवम्बर को होगी और इसी दिन उम्मीदवारों की सूची चुनाव चिन्हों सहित जारी कर दी जायेगी । जिले में निर्वाचन दो चरणों में होगा । प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद पोरसा, अम्बाह और मुरैना एवं नगर पंचायत बानमोर तथा द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को नगर पालिका परिषद सबलगढ़ एवं नगर पंचायत झुण्डपुरा, कैलारस और जौरा के लिए मतदान होगा । प्रथम चरण की मतगणना 15 दिसम्बर और द्वितीय चरण की मतगणना 17 दिसम्बर को होगी ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :