गुरुवार, 19 नवंबर 2009

सहायिकाओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सहायिकाओं को प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र वितरित

बानमोर- पंवाया रोड़ स्थिति आंगनवाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र पर 60 साहिकाओं महिलाओं को ट्रेनिग देकर संस्था संचालक द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किऐ गऐ।

संस्था संचालक योगेश माथुर ने बताया कि जौरा सबलगढ़ मुरैना कैलारस से ट्रेंनिग के लिए आयी 60 सहायिकाओ को 7 दिन

ट्रेनिग देकर उन्हेंप्रमाण पत्र वितरण किए गये। ट्रेनिग के दौरान तारो की छाव हम सैर करने जायेगे। तथा हाथी आया झूम के धरती मॉ को चूमके। नायक कविता महिलाओं द्वारा सुनाई गई। ट्रेनिक के दौरान उपसंचालक शिवकुमार शर्मा डी.पी.ओ डीके सिद्धार्थ एवं अपर तहसीलदार भरत कुमार द्वारा केन्द्र का निरीक्षण किया तथा महिलाओं के कार्यक्रम को सराहा

 

कोई टिप्पणी नहीं :