शुक्रवार, 20 नवंबर 2009

कौमी एकता सप्ताह 25 नवम्बर तक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

कौमी एकता सप्ताह 25 नवम्बर तक, अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली राष्ट्रीय एकता की शपथ

मुरैना 19 नवम्बर 09/ राज्य शासन के निर्देशानुसार कौमी एकता सप्ताह 19 से 25 नवम्बर 2009 तक मनाया जायेगा । कौमी एकता सप्ताह के अंतर्गत आज 19 नवम्बर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियों और कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता बनाये रखने की शपथ दिलाई । अधिकारियों और कर्मचारियों ने सत्य निष्ठा से देश की आजादी तथा अखंडता बनाये रखने और उसे मजबूत करने के लिए समर्पित होकर कार्य करने की प्रतिज्ञा ली । उन्होने यह भी शपथ ली कि वे कभी हिंसा का सहारा नहीं लेंगे तथा धर्म भाषा, क्षेत्र से संबंधित भेदभाव और झगडों एवं अन्य राजनैतिक या आर्थिक शिकायतों का निपटारा शांतिपूर्ण तथा संवैधानिक तरीकों से करने के लिए प्रयास करते रहेंगे ।

       कौमी एकता सप्ताह के अन्तर्गत 20 नवम्बर को अल्प संख्यक कल्याण दिवस, 21 नवम्बर को भाषाई सद्भावना दिवस, 22 नवम्बर को कमजोर वर्ग दिवस, 23 नवम्बर को सांस्कृतिक एकता दिवस, 24 नवम्बर को महिला दिवस तथा 25 नवम्बर को संरक्षण दिवस के रूप में मनाया जायेगा ।

 

कोई टिप्पणी नहीं :